ग्राफिक एरा अस्पताल में पार्किंसंस की बीमारी से महिला का हुवा सफल उपचार

ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सर्जरी के जरिए पार्किंसंस की बीमारी से जूझ रही एक बुजुर्ग महिला का उपचार करने में सफलता हासिल की है। अस्पताल के ड़ाक्टरों का दावा है कि उत्तराखंड़ और आसपास के क्षेत्रों में यह अपनी तरह का पहला मामला है।

बुधवार को अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता में न्यूरोसाइंस विभाग के निदेशक व एचओड़ी ड़ा. पार्था पी बिष्णु ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इडियोपैथिक पाकिÈसंस की गंभीर बीमारी से पीडि़़त ६७ वर्षीय महिला का इलाज डीप ब्रेन स्टिम्युलेशन (डीबीएस) सर्जरी से किया गया है। महिला मरीज देहरादून जनपद की रहने वाली है। वह पिछले सात साल से सामान्य दैनिक कार्य करने में असमर्थ थी।

कई अस्पतालों में लंबे समय तक इलाज करने के बावजूद भी उन्हें निराशा हाथ लगी। जिसके बाद परिजन महिला मरीज को इलाज के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल लाए। यहां जांच के कई दौर के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें डीप ब्रेन स्टिम्युलेशन सर्जरी से उपचार करने की सलाह दी॥। ड़ा. बिष्णु ने बताया कि इस सर्जरी में मरीज के मस्तिष्क के अंदर एक छोटा उपकरण प्रत्यारोपित किया जाता है। यह उपकरण मस्तिष्क के विशिष्ट क्षेत्रों में इले्ट्रिरकल इम्पल्स यानी तंरगें भेजता है। यह पेसमेकर की तरह काम करके असामान्य गतिविधियों को नियंत्रित करने में सहायता करने के साथ ही सबथैलिक न्यूक्लिस को नियंत्रित तरीके से सक्रिय करता है। बताया कि यह प्रोसीजर वर्चुअल रिएलिटी साफ्टवेयर के स्टीरियोटैक्टिक निर्देशन से की गई।

सर्जरी के बाद मरीज को तुरंत राहत मिली और अब उनके शरीर में कंपन‚ अकडÃन व असंतुलन जैसे लक्षणों में तेजी से सुधार हो रहा है। ॥ पत्रकार वार्ता में अस्पताल के निदेशक ड़ा. पुनीत त्यागी‚ ड़ीन ड़ा. एसएल जेठानी‚ ड़ा. पायोज पांडे़‚ ड़ा. ज्योति गौतम‚ ड़ा. अंकुर कपूर‚ ड़ा. शेखर बाबू‚ ड़ा. निखिल शर्मा‚ ड़ा. स्वाति सिंघल‚ ड़ा. रिजेश आदि मौजूद रहे। उधर‚ ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट¬ूशंस के चेयरमैन ड़ा. कमल घनसाला ने पार्किसंस की गंभीर बीमारी से जूझ रही महिला मरीज के सफल सर्जरी करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है॥।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *