जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल,पिछले 48 घंटे में 6 आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया। आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में दो सफल ऑपरेशन किए गए जिनमें केलार (शोपियां) और त्राल में तीन-तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होने कहा कि सुरक्षाबल कश्मीर में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ऑपरेशन सिंदूर भले ही स्थगित कर दिया गया है, लेकिन कश्मीर में आतंक के खिलाफ प्रहार जारी है। सुरक्षाबल ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू जिला कमांडर आसिफ शेख सहित तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान आतंकी ठिकाना बना मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन दिन में दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। इन दोनों मुठभेड़ों में कुल छह आतंकी मारे गए हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को शोपियां के केलर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों की गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन केलर नाम दिया। इसी क्रम में शनिवार को पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों की गोलीबारी में तीन आतंकी और ढेर हो गए। इस तरह सेना अब तक घाटी से छह आतंकियों का सफाया कर चुकी है।