उत्तराखण्ड में बढ़ती नशा तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,छह आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

402090 02: Indian police check identification of people in the northern Indian city of Ayodhya, March 9, 2002 in anticipation of the thousands of Hindu pilgrims who are marching toward the city to build a temple at the site of a razed mosque. India struggles to cool tensions after bloody Hindu-Muslim communal riots but hard-line Hindus are fueling tensions with their plans to build a temple on March 15. (Photo by Ami Vitale/Getty Images)
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गांजा समेत मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपित युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उन्हें नशे के दल-दल में फंसा रहे हैं। अब पुलिस ने इन आरोपितों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
जनपद में बढ़ती नशा तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। आरोपित गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।