मेगा करियर काउंसलिंग 18 को ग्राफिक एरा में विशेषज्ञ सुझाएंगे कौन सा कोर्स करें

मेगा करियर काउंसलिंग 18 को
ग्राफिक एरा में विशेषज्ञ सुझाएंगे कौन सा कोर्स करें
देहरादून, 16 मई। उज्जवल भविष्य के विकल्पों को लेकर चिंतित छात्र छात्राओं के लिए ग्राफिक एरा 18 मई (रविवार) को मेगा करियर काउंसलिंग का आयोजन कर रहा है।
यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। इसमें शिक्षाविद व उद्योग जगत के अनुभवी विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं की रुचि और विषयों के हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को सफल करियर बनाने की राह दिखाएंगे। इन विशेषज्ञ वक्ताओं में शामिल ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आए नए परिवर्तनों और दुनिया के कॉरपोरेट जगत की जरूरतों के अनुरूप डिजाइन्ड कोर्स और भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरह से रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर उद्योग जगत की जरूरत बन गया है, किस तरह सभी कोर्सेज को इससे जोड़ा जा रहा है, इसपर भी वे प्रकाश डालेंगे। वरिष्ठ वैज्ञानिक व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के पूर्व महानिदेशक डॉ. सुधीर मिश्रा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य संवारने से संबंधित जानकारी साझा करेंगे।
ग्राफिक एरा के स्कूल आफ डिजाइन के डीन डॉ. सौरभ कुमार, स्कूल ऑफ लॉ की डीन डॉ. डेज़ी एलेक्जैन्डर, करियर सर्विसेज एंड स्कूल एक्सपीरिएंस के जनरल मैनेजर अंशुल नंदा व फैशन डिजाइनिंग विभाग की एचओडी डॉ. ज्योति छाबड़ा भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, कामर्स, मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, पैरामेडिकल साइंसेज व लाइफ साइंसेज जैसे विषयों पर भी विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पर्सनल इंटरव्यू व स्पॉट एडमिशन भी होंगे और एमेजॉन वेब सर्विसेज की ओर से जनरेटिव एआई का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मेगा काउंसलिंग में आने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के लिए प्रमुख मार्गों पर निशुल्क बस सेवा व जलपान की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed