देशभर के केंद्रीय विद्यालयों मेंअपने बच्चों को एडमिशन दिलवाने की सोच रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से बाल वाटिका-2, कक्षा 2 सहित अन्य कक्षाओं (क्लास 11वीं को छोड़कर) के लिए एडमिशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होने वाली है। माता-पिता अपने बच्चों के एडमिशन के लिए 2 अप्रैल से निर्धारित अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है।

कक्षा के अनुसार एडमिशन के लिए उम्र सीमा

बाल वाटिका 2 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 4 से 5 वर्ष के बीच एवं कक्षा 2 में एडमिशन के लिए उम्र 7 से 9 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कक्षा के अनुसार उम्र की पूरी डिटेल नीचे टेबल से चेक करें-

कक्षा उम्र सीमा
बाल बाटिका 2 4 से 5 वर्ष के बीच
कक्षा 2 7 से 9 वर्ष के बीच
3 8 से 10 वर्ष के बीच
4 9 से 10 वर्ष के बीच
5 9 से 11 वर्ष के बीच
6 10 से 12 वर्ष के बीच
7 11 से 13 वर्ष के बीच
8 12 से 14 वर्ष के बीच
9 13 से 15 वर्ष के बीच
10 14 से 16 वर्ष के बीच

एडमिशन के लिए शेड्यूल

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 2 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 11 अप्रैल 2025
  • अनंतिम सूची जारी होने की तिथि: 17 अप्रैल 2025
  • प्रवेश की तिथि: 18 से 21 अप्रैल 2025
  • कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि: 30 जून 2025

KVS Admission 2025-26 Online Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर वेबसाइट के होम पेज पर एडमिशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) लिंक पर क्लिक मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन होने के बाद Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा।

सभी अभिभावक ध्यान रखें कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात सभी कैटेगरी के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एडमिशन से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।