भाजपा नेता विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी का घिनौना और निंदनीय अपमान करने की कड़ी निंदा

भाजपा नेता विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान — मोदी भाजपा का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब: ज्योति रौतेला

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला ने भाजपा के नेता विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी का घिनौना और निंदनीय अपमान करने की कड़ी निंदा की है। यह न केवल भारतीय सेना की गरिमा का अपमान है, बल्कि भारत की बेटियों के आत्मसम्मान पर सीधा हमला है। विजय शाह ने अपनी घटिया सोच और घटिया बयान से यह साबित कर दिया है कि भाजपा की मानसिकता हमेशा महिलाओं और उनके सम्मान के खिलाफ रही है।
कर्नल सोफिया कुरैशी न केवल देश की पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व किया, बल्कि उन्होंने भारत की महिलाओं को सशक्तिकरण का प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। उनका अपमान सीधे तौर पर भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता और जातिवाद को उजागर करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा बार-बार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के खोखले नारे लगाते हैं, लेकिन जब बात किसी महिला के सम्मान की आती है — विशेषकर यदि वह एक सशक्त और सक्षम महिला हो — तो उनके प्रवक्ता और नेता बिना किसी शर्म के जहरीले शब्दों से हमला करते हैं। यह संघ प्रेरित मानसिकता अब भी महिलाओं को सिर्फ एक औजार और शोभा की वस्तु मानती है। विजय शाह के इस बयान ने यह साबित कर दिया कि भाजपा का “बेटी बचाओ” अभियान सिर्फ दिखावा है, असल में वह महिलाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला का यह स्पष्ट मत है कि अब यह अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा यह प्रदर्शन केवल कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान की रक्षा के लिए नहीं है — यह भारत की हर बेटी, हर महिला के आत्मसम्मान की लड़ाई है। हम भाजपा और उनके प्रवक्ताओं से साफ-साफ कह रहे हैं कि अब यह चुप्प नहीं रहेगी। हम इस अपमान के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि:
1. भाजपा के जिम्मेदार नेताओं द्वारा दिए गए इस आपत्तिजनक बयान पर तत्काल सार्वजनिक माफी मांगी जाए,
2. दोषी प्रवक्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया जाए,
3. महिलाओं के प्रति बार-बार दोहराए जा रहे अपमानजनक रवैये पर प्रधानमंत्री स्वयं स्पष्ट बयान दें।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड महिला कांग्रेस यह स्पष्ट करना चाहती है कि हर महिला की गरिमा की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी अंतिम साँस तक लड़ेगी।
इस अवसर पर उर्मिला थापा, सुशीला, पुष्पा पंवार, चंद्राकला नेगी, निधि नेगी, मीना शर्मा, सुनीता कश्यप, अनुराधा तिवारी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *