गंगोत्री हाईवे बर्फबारी के चलते सामान्य वाहनों के लिए सुक्की टाप से आगे फिर से बंद कर दिया है। केवल 4 बाइ 4 टायरों पर नान स्किड चेन लगे वाहनों को ही जाने की अनुमति दी है।

शनिवार को मसूरी में हल्की बारिश हुई। कोटद्वार में मौसम का मिजाज बदल गया। मध्य रात्रि के बाद से रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। तेज हवाओं के कारण आम की बोर भी गिर गई है। ऋषिकेश में शुक्रवार देर रात से बारिश जारी है। रुड़की और आसपास के क्षेत्र में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।